Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बाबर, रिजवान के बल्ले ने बांग्लादेश को किया ट्राई सीरीज से बाहर, पाक पहुंचा फाइनल

हमें फॉलो करें बाबर, रिजवान के बल्ले ने बांग्लादेश को किया ट्राई सीरीज से बाहर, पाक पहुंचा फाइनल
, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (13:43 IST)
क्राइस्टचर्च: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (69) और बाबर आज़म (55) के अर्द्धशतकों के बाद मोहम्मद नवाज़ (45 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत गुरुवार को टी20 त्रिकोणीय शृंखला में बंगलादेश को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
बंगलादेश ने पाकिस्तान को 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बाबर की टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल किया।
रिज़वान और बाबर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की। जब पाकिस्तान को सात ओवर में 73 रन की आवश्यकता थी तब क्रीज़ पर आये मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाये और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गयी है, जबकि बंगलादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार छठवीं हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा जिसके बाद सभी टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया का रुख करेंगी।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी हालांकि उनके सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद क्रीज़ पर आये लिटन दास ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो (12) थोड़े संघर्ष के बाद आउट हो गये।
webdunia

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शाकिब अल हसन ने लिटन का साथ दिया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी हुई। शाकिब ने पारी की धीमी शुरुआत की जबकि लिटन ने तेज़ खेलते हुए 42 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 69 रन बनाये।

पारी के 15वें ओवर में लिटन के आउट होने के बाद शाकिब ने अपने हाथ खोले और बंगलादेश को 19 ओवर में 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया। शाकिब ने 42 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 68 रन बनाये, हालांकि 19वें ओवर में उनके आउट होने के बाद बंगलादेश ने 20वें ओवर में केवल तीन रन ही जोड़कर पाकिस्तान को 174 रन का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान के लिये पारी की शुरुआत करने उतरे बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी आठवीं शतकीय साझेदारी करके टीम को मज़बूत स्थिति में डाल दिया। पाकिस्तान के 100 रन 12वें ओवर में पूरे हुए जबकि 13वें ओवर में बाबर और हैदर अली आउट हो गये। बाबर ने 40 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 55 रन बनाये।
पाकिस्तान को आखिरी 42 गेंदों पर 72 रन की आवश्यकता थी और नवाज़ ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने रिज़वान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े, हालांकि सौम्य सरकार ने 19वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया। रिज़वान ने आउट होने से पहले 56 गेंदों पर चार चौकों के साथ 69 रन बनाये। दूसरी ओर, नवाज़ ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसप्रीत बुमराह की जगह लेने में इन 3 गेंदबाजों में से यह पेसर है सबसे आगे