Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हुए चोटिल, 1 ओवर बाद ही छोड़ा मैदान

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड पिंडली की चोट के शिकार , स्कैन होगा

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हुए चोटिल, 1 ओवर बाद ही छोड़ा मैदान

WD Sports Desk

, मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (11:16 IST)
INDvsAUS आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए और अब उनकी चोट का स्कैन कराया जायेगा।

तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा।क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी। उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जायेगा।’’

हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने गाबा पर मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की।
हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे । अगर हेजलवुड नहीं आते हैं तो आस्ट्रेलिया को एक गेंदबाज की कमी खलेगी। उनकी जगह गेंदबाजी का जिम्मा मिचेल मार्श ने संभाला।  जोश हेजलवुड ने कल भारत का सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया था।वह आज अपने एकमात्र ओवर में एक और विकेट ले लेते अगर स्टीव स्मिथ एक आसान सा कैच नहीं छोड़ते।


भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में हेजलवुड का गेंदबाजी करना ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर और भारत के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि उन्हें सिर में चोट नहीं लगी है इस कारण से वह अगर इस टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को कोई स्थानापन्न खिलाड़ी नहीं मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टिम साउदी के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 423 रनों से हराया