ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता टी-20 खिताब

Webdunia
बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (20:30 IST)
ऑकलैंड। लेफ्ट आर्म स्पिनर एशटन एगर की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनर डी आरसी शार्ट (50) के बेहतरीन अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बुधवार को वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 19 रन से हराकर त्रिकोणीय टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।


ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब जीता। उसने फाइनल से पहले अपने चारों लीग मैच जीते थे। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में वर्षा से दो बार बाधा पड़ी। पहली बार ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह ओवर में 55 रन था और दूसरी बार उसका स्कोर 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन था।

इस बाधा के बाद फिर खेल संभव नहीं हो पाया और ऑस्ट्रेलिया डकवर्थ लुइस नियम के तहत विजेता बन गया। अगर को 'प्लेयर ऑफ द मैच'  और ग्लेन मैक्सवेल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। ऑस्ट्रेलिया ने छोटे लक्ष्य का पीछा तेजतर्रार ढंग से किया और छह ओवर के पावर प्ले में 55 रन ठोक डाले। शार्ट ने कीवी बल्लेबाजों की तबियत से धुनाई की।

डेविड वार्नर और शार्ट ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 72 रन की साझेदारी कर डाली। शार्ट ने मात्र 30 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 50 रन बनाए। शार्ट का विकेट आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। कप्तान वार्नर भी छह रन बाद पैवेलियन लौट गए। वार्नर ने 23 गेंदों पर 25 रन में दो चौके लगाए। एगर दो रन बनाकर टीम के 84 के स्कोर पर आउट हो गए।

इस समय लगा कि न्यूजीलैंड ने वापसी कर ली है, लेकिन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन और आरोन फिंच ने 13 गेंदों में एक छक्के के सहारे नाबाद 18 रन बनाकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया। 15वें ओवर में बारिश आ जाने से खेल फिर संभव नहीं हो पाया और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीत लिया। इससे पहले कीवी पारी 4.3 ओवर में 48 रन की तूफानी शुरुआत के बाद परवान नहीं चढ़ सकी।

इस अच्छी साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और 14वें ओवर तक उसने अपने आठ विकेट 110 रन तक गंवा दिए। न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों ने अच्छी बल्लेबाजी की। मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए, जबकि कोलिन मुनरो ने 14 गेंदों पर 29 रन में तीन चौक्के और दो छक्के उड़ाए।

रॉस टेलर ने 38 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 43 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 150 रन तक पहुंचाया। टेलर ने ईश सोढ़ी (13) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। एगर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर कीवी कप्तान केन विलियम्सन सहित तीन विकेट झटके और न्यूजीलैंड के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। केन रिचर्डसन ने 30 रन पर दो विकेट और एंड्रू टाई ने 30 रन पर दो विकेट पर दो विकेट निकाले। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More