Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ने गत विजेता इंग्लैंड को 12 रनों से हराकर की वनडे विश्वकप की शुरुआत

हमें फॉलो करें प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ने गत विजेता इंग्लैंड को 12 रनों से हराकर की वनडे विश्वकप की शुरुआत
, शनिवार, 5 मार्च 2022 (15:42 IST)
हैमिल्टन:सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स (130) के शतक तथा कप्तान मैग लैनिंग (86) के अर्धशतक और फिर गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां इंग्लैंड पर 12 रन की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की शुरुआत की।

छह बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राचेल और लैनिंग की शानदार पारियों से 50 ओवर में तीन विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में गत विजेता इंग्लैंड की टीम नताली साइवर के शतक और टैमी ब्यूमोंट के अर्धशतक के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन बना पाई और 12 रन से मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से राचेल ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 131 गेंदों पर 130 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान लैनिंग ने सात चौकों के एक छक्के के सहारे 110 गेंदों पर 86 रन बनाए। वहीं बाद में गेंदबाजी में लेग ब्रेक गेंदबाज अलाना किंग ने इंग्लैंड के सर्वाधिक तीन, जेस जोनासेन और ताहलिया मैकग्राथ ने दो-दो तथा मेगन शुट्ट ने एक विकेट लिया। राचेल को मैच विजयी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इंग्लैंड के लिए नताली ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 13 चौकों के दम पर 85 गेंदों पर 109 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ब्यूमोंट ने सात चौकों के सहारे 82 गेंदों पर 74 और कप्तान हीथ नाइट ने तीन चौकों और एक छक्कें की बदौलत 51 गेंदों पर 40 रन बनाए। नताली ने गेंदबाजी में योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाए। कैथरीन ब्रंट को एक विकेट मिला।
webdunia

लॉ स्कोरिंग मैच में द.अफ्रीका ने बंगलादेश को 32 रन से हराया


डुनेडिन:
तेज गेंदबाजों अयाबोंगा खाका (32 रन पर चार विकेट) और मसाबाता क्लास (36 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने यहां शनिवार को लॉ स्कोरिंग मैच में बंगलादेश को 32 रन से हरा कर जीत के साथ 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप का आगाज किया।
दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 207 रन का लॉ स्कोर बना पाई, हालांकि उसने बाद में गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश के भी पसीने छुड़ा दिए और उसे 49.3 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट करके 32 रन से मैच जीत लिया।

तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर बंगलादेश के चार विकेट चटकाए, जबकि मसाबाता क्लास ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। मैरिजान कप्प और शबनीम इस्माइल को भी एक-एक विकेट मिला। अयाबोंगा को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैरिजान ने इससे पहले बल्लेबाजी में तीन चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने पांच चौकों के सहारे 52 गेंदों पर 41 रन बनाए।

बंगलादेश के लिए शर्मिन अख्तर ने चार चौकों के सहारे 77 गेंदों पर सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान निगार सुल्ताना, विकेटकीपर शमीमा सुल्ताना और रितु मोनि ने क्रमश: 29, 27 और 27 रन बनाए। गेंदबाजी में फरिहा त्रिस्ना ने सर्वाधिक तीन, रितु मोनि और जहानारा आलम ने दो-दो विकेट लिए।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहाली टेस्ट में फील्डिंग करने आए कोहली तो ऐसे हुआ स्वागत (वीडियो)