Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

INDvsAUS:177 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया अर्धशतक

हमें फॉलो करें INDvsAUS:177 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया अर्धशतक
, गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (14:47 IST)
शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विकेट झटके तो बाद में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कंगारुओं को पिच पर टिकने नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजी का दबदबा ऐसा था कि कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 50 के स्कोर तक नहीं जा पाया। सर्वाधिक स्कोर मार्नस लाबुशेन का रहा। वहीं वापसी कर रहे रविंद्र जड़ेजा ने 5 विकेट लिए और आर अश्विन ने 3 विकेट झटके।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दियाऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये। मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया, जबकि डेविड वॉर्नर अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गये।
 
दोनों सलामी बल्लेबाजों के सिर्फ दो रन पर आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी लाबुशेन-स्मिथ को चुनौती पेश की लेकिन उन्होंने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का और नुकसान नहीं होने दिया।
 
लंच के फौरन बाद श्रीकर भरत ने जडेजा की गेंद पर लाबुशेन (49) को स्टंप कर दिया, जिसके बाद जडेजा-अश्विन की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गयी। जडेजा ने अगली ही गेंद पर मैट रेनशॉ को शून्य रन पर पगबाधा किया, जबकि थोड़ी देर बाद स्मिथ उनकी गेंद पर बोल्ड हो गये।
दोनों स्पिनरों के वर्चस्व के बीच एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने महत्वपूर्ण योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। कैरी ने 33 गेंदों पर सात चौके लगाकर तेजी से 36 रन बनाये, जबकि हैंड्सकॉम्ब ने अपनी जुझारी पारी में 84 गेंदें खेलकर 31 रन जोड़े। दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई जिसे अश्विन ने कैरी का विकेट लेकर तोड़ा। इसके अलावा अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड का विकेट चटकाया, जबकि जडेजा ने टॉड मर्फी और हैंड्सकॉम्ब को आउट करके पांच विकेट पूरे किये।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव दिखे सफेद जर्सी में, रवि शास्त्री ने दी टेस्ट कैप (Video)