INDvsAUS तीसरे टेस्ट के लिए फिट हुआ यह पेस ऑलराउंडर, नेट्स में किया अभ्यास (Video)

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (13:45 IST)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभावान हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने अगले हफ्ते भारत के विरुद्ध इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये खुद को '100 प्रतिशत फिट' बताया है।ग्रीन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं पिछले मैच में खेलने के बहुत करीब था, लेकिन शायद एक हफ्ता अधिक आराम करने से बहुत फायदा हुआ है। अब मैं खेलने के लिये 100 प्रतिशत तैयार हूं।"
 
अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मेज़बान भारत के हाथों तीसरे दिन ही छह विकेट की हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने जहां शुक्रवार से पहले के दिनों में आराम या भ्रमण किया, ग्रीन ने नेट्स में पसीना बहाना बेहतर समझा।
 
गौरतलब है कि ग्रीन उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण भारत के विरुद्ध शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। चोट से उभरने के बाद ग्रीन ने दिल्ली टेस्ट से पूर्व भी अभ्यास किया, हालांकि तब वह पूरी तरह फिट नहीं थे।
 
ग्रीन ने दिल्ली टेस्ट से पूर्व चयन के बारे में कहा, "हम सब का एक ही विचार था। हमने यही सोचा कि हम एक मैच छोड़ देते हैं, क्योंकि इस साल आगे भी बहुत कुछ बचा है।"
<

Australia allrounder Cameron Green is ready and raring for the third Test against India in Indore, having gotten through some challenging net sessions with bat and ball #INDvAUS pic.twitter.com/kWv1rqsrRp

— cricket.com.au (@cricketcomau) February 24, 2023 >
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल चार मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है और उसकी बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लग चुके हैं। मैदान पर लौटते हुए ग्रीन के सामने जल्द से जल्द लय हासिल करके अपनी टीम को संतुलन प्रदान करने की चुनौती होगी।
 
गौरतलब है कि ग्रीन स्पिनरों के लिये मददगार पिच पर सधी हुई बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले साल गाले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गये टेस्ट में जहां अन्य बल्लेबाज स्पिनरों के आगे जूझते नज़र आये थे, वहीं ग्रीन ने 77 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल जीत दिलाई थी।
 
ग्रीन का कहना है कि शुरुआती दो टेस्ट देखकर उन्हें भारतीय परिस्थितियों का अंदाजा हो गया है और वह मैदान पर बल्ला लेकर उतरने के लिये तैयार हैं।
<

Cameron Green says he's "100% ready to go" for the Indore Testhttps://t.co/00dIIJCpg1 #INDvAUS pic.twitter.com/EfB5uyNpD2

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2023 >
उन्होंने कहा, "मैच को बाहर से देखने पर भी आपको काफी कुछ पता लग जाता है। मुझे लगता है कि गाले की पिच में काफी उछाल था, लेकिन यहां उतना उछाल नहीं है। मैं अपने खेल के बारे में जानने की कोशिश कर रहा हूं और परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। पहले दो मैच देखने में यही अच्छा रहा है। आप खेलने का सबसे अच्छा दृष्टिकोण चुनकर उस पर काम कर सकते हैं।"(एजेंसी)
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

More