Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एशिया कप : भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इतने मुकाबले, जानिए आंकड़ों में कौन है भारी

हमें फॉलो करें एशिया कप : भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इतने मुकाबले, जानिए आंकड़ों में कौन है भारी
, मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (14:40 IST)
एशिया कप 2018 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट प्रशंसकों को बुधवार यानि 19 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैच का इंतजार है। क्रिकेट की दुनिया में भारत-पाकिस्तान मैच सबसे रोमांचक मुकाबलों में से होता है जिस पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर होती है। इस महामुकाबले से पहले जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान टीम कितनी बार एशिया कप में आमने-सामने हुई है और कौन कितनी बार जीता है...

 
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अबतक कुल 12 बार भिडे हैं इसमें से 6 (एक टी-20) बार भारत जीता है, वहीं 5 बार पाकिस्तान जीता है। 
 
1984 एशिया कप : एशिया कप के पहले सीजन 1984 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 188 रन का लक्ष्य दिया था। भारत की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान 134 रन ही बना सका और भारत ने यह मैच 54 रन से जीता था। यह मैच 46 ओवर का था।
 
1988 एशिया कप : एशिया कप 1988 में दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी थी। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य दिया था जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत यह मैच 4 विकेट से जीता था। यह मैच 45 ओवर का था।
 
 
1995 एशिया कप : एशिया कप 1995 में भारत और पाकिस्तान के बीच शारजहां स्टेडियम में मैच खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 266 रन बनाए जवाब में भारत 169 रन ही बना सका। पाकिस्तान ने यह मैच 97 रन से जीता था।
 
1997 एशिया कप : एशिया कप 1997 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का कोई रिजल्ट नहीं आ पाया था। बारिश ने जब खेल रोका गया तब तक वेंकेटेश प्रसाद चार विकेट झटक चुके थे। पाकिस्तान ने 30 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे।
 
 
2000 एशिया कप : एशिया कप 2000 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने 295 रन बनाए थे जवाब में भारतीय टीम 251 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 44 रन से जीता था।
 
2004 एशिया कप : एशिया कप 2014 में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत को 300 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 241 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 59 रन से जीता था।
 
 
2008 एशिया कप : एशिया कप 2008 में ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। वहीं सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर अपनी हार का बदला ले लिया था।
 
2010 एशिया कप : एशिया कप 2010 में भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। हरभजन सिंह ने भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।
 
2012 एाशिया कप : एशिया कप 2012 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। विराट कोहली ने 183 रनों की यादगार पारी खेली थी।
 
 
2014 एशिया कप : एशिया कप 2014 में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था। अश्विन के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान ने यह जीत भारत के खाते से छीन ली थी।
 
2016 एशिया कप : एशिया कप 2016 टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने महज 83 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम को पवेलियन लौटा दिया। भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साजन जूनियर विश्व चैंपियनशिप के 77 किग्रा ग्रीको रोमन फाइनल में