IND vs WI मैच में Man of the Match का खिताब किसे दिया जाना चाहिए था? #INDvsWI #Poll #Ashwin #YashasviJaiswal #TeamIndia #Cricket #sports
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) July 15, 2023 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >Why on earth was R Ashwin not given man of the match? 12 wickets including 5 on day 1. What else does a bowler need to do in what is essentially now a batsmans game.
— Anuj Singhal अनुज सिंघल (@_anujsinghal) July 15, 2023 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
Once again Batsman is preferred over Bowler for man of the match ..
Literally Ashwin took 12 wicket in this match and don't got the MOM
"Yashaswi Jaiswal won Man of the Match"
Ashwin who picked up 12 wickets: pic.twitter.com/CKdnR5S1j3
No disrespect to Yashavi Jaiswals brilliant hundred on debut, but Ashwin deserved to be the man of the match. Didnt let the opposition arrive in any of the innings. #Ashwin #Jaiswal #INDvsWI
WTC Final में ना लिए जाने को लेकर अशिवन ने बाद में बताया था कि उन्हें शुरुआत से ही बताया था कि उन्हें पता था कि उन्हें भारतीय टीम में अपनी योग्यता साबित करने के कम अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा था "कुछ लोगों को 10 मैच मिलेंगे, कुछ लोगों को 15 मिलेंगे, कुछ लोगों को 20 मिलेंगे। जिस दिन मैंने भारतीय रंग पहना था, मुझे पता था कि मुझे केवल दो मिलेंगे। इसलिए मैं इसके लिए तैयार था। ऐसा नहीं है कि यह कुछ अनुचित व्यवहार है। मेरे सुधार का एकमात्र कारण, या मैं अभी जिस तरह से अपनी क्रिकेट खेलता हूं, वह यह है कि मैंने स्वीकार किया है कि मुझे केवल दो टेस्ट मैच मिलेंगे।। मैं घर वापस जाकर यह नहीं कहना चाहता कि 'बॉस' उसे 15 मिले और मुझे दो मिले'। मैं ऐसा नहीं करना चाहता क्योंकि मैं केवल यह नियंत्रित कर सकता हूं कि मैं कौन हूं और मैं क्या कर सकता हूं।"और कितने प्रयत्न करने होंगे?अश्विन ने West Indies के खिलाफ पहली पारी में 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट लिए थे जिसके कारण WI की पारी 150 पर ही सिमट कर रह गई थी वहीँ, दूसरी पारी में भी अश्विन ने 21.3 ओवर में 71 रन देकर 7 विकेट चटकाए। 12 विकेट लेने के बाद भी उन्हें Man of the Match का खिताब नहीं दिया था। MOM बनाया गया Yashasvi Jaiswal को जिन्होंने इंडिया के लिए 171 रन बनाए। यह सब देख भारतीय प्रशंसकों के मन में सवाल यही आता है कि ICC Test Ranking के No.1 Bowler को Indian Team में अपनी योग्यता साबित करने के लिए और कितने प्रयत्न करने होंगे।