वेलिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही प्रतिष्ठित एशेज़ सीरीज में अपने नाइट क्लब विवाद के चलते टीम से बाहर किए गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बुधवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च पहुंचे। हालांकि उन्होंने यहां की घरेलू टीम कैंटरबरी के लिए खेलने की अपनी योजना को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।
न्यूजीलैंड में जन्मे स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल नाइट क्लब में हंगामा करने और एक व्यक्ति को पीटने के आरोप में गिरफ्तार करने की घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टीम से भी बाहर हो गए थे। स्टोक्स को ईसीबी ने साफ किया है कि जब तक इस मामले में पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती है उन्हें टीम में नहीं चुना जाएगा।
हालांकि स्टोक्स के न्यूजीलैंड दौरे से माना जा रहा है कि उन्हें संभवत: एशेज़ सीरीज़ के बीच में ही इंग्लैंड टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड को पहले ब्रिसबेन टेस्ट में 10 विकेट से बुरी हार झेलनी पड़ी है और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 की बढ़त पर है। दूसरा मैच एडिलेड में शनिवार से शुरू होगा। स्टोक्स ने पत्रकारों से इस बाबत पूछे जाने पर कहा 'मैं केवल अपने माता-पिता को देखने आया हूं। मैं लंबे समय बाद सबसे मिलने आया हूं।'
वहीं इंग्लैंड बोर्ड ने कहा है कि स्टोक्स का न्यूजीलैंड दौरा उनका व्यक्तिगत मामला है और इसमें उसका कोई लेना देना नहीं है। इस बीच न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम कैंटरबरी के कोच गैरी स्टेड ने कहा कि न्यूजीलैंड के घरेलू वनडे क्रिकेट में स्टोक्स के खेलने पर बोर्ड के साथ चर्चा करने पर ही विचार किया जाएगा। (वार्ता)