Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आर्यमान बिड़ला और शुभम शर्मा के शतक से मप्र ने मैच ड्रॉ कराया

हमें फॉलो करें आर्यमान बिड़ला और शुभम शर्मा के शतक से मप्र ने मैच ड्रॉ कराया
, गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (18:48 IST)
कोलकाता। सलामी बल्लेबाज आर्यमान बिड़ला (नाबाद 103) और शुभम शर्मा (नाबाद 100) के शतकों की मदद से मध्यप्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच गुरुवार को यहां ड्रॉ कराया। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे आर्यमन का यह क्रिकेट करियर का पहला शतक है।


बंगाल ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में मध्यप्रदेश की टीम ने सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 254 रन से आगे बढ़ाई और उसकी पूरी टीम 335 रन पर आउट हो गई।


उसकी इस स्थिति के लिए अशोक डिंडा जिम्मेदार रहे, जिन्होंने 78 रन देकर चार विकेट लिए। मध्यप्रदेश को फालोऑन करना पड़ा लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 69 रन था।


बिड़ला और शुभम ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और बंगाल को आगे कोई सफलता नहीं मिलने दी। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 171 रन की अटूट साझेदारी की।

बिड़ला ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया। शुभम की 134 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है। बंगाल को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

29 साल की पूर्व विंबलडन फाइनलिस्ट पोलैंड की रदवांस्का ने लिया संन्यास