Haryana vs Kerala Ranji Trophy Anshul Kamboj 10 Wickets : हरयाणा के अंशुल कंबोज ने क्रिकेट जगत में एक बड़ा कारनामा कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए एक ही पारी में 10 विकेट चटकाए और रणजी ट्रॉफी में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बनें। उन्होंने इस दौरान 30.1 ओवर में सिर्फ 49 रन दिए और 9 मेडन विकेट डाले।
उनके इस घातक स्पैल की मदद से केरल की टीम 291 के स्कोर पर ही सिमट गई। वह First Class Cricket में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं और Ranji Trophy में केवल तीसरे गेंदबाज हैं।
प्रेमांसु चटर्जी 1956-57 सीज़न में बंगाल के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे, प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 एडिशन में विदर्भ के खिलाफ मैच में राजस्थान के लिए एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे।
रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
(Best bowling figures in Ranji Trophy history)
10/20 - प्रेमांसु चटर्जी - बंगाल बनाम असम (1956-57)
10/49 - अंशुल कंबोज - हरियाणा बनाम केरल (2024-25)
10/78 - प्रदीप सुंदरम - राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
(Indian bowlers with 10-wicket hauls in First-Class cricket)
10/20 - प्रेमांसु चटर्जी - Bengal v Assam (1956-57)
10/46 - देबासिस मोहंती - East Zone v South Zone (2000-01)
10/49 - अंशुल कंबोज - Haryana v Kerala (2024-25)
10/74 - अनिल कुंबले - India v Pakistan (1999)
10/78 - प्रदीप सुंदरम - Rajasthan v Vidarbha (1985-86)
10/78 - सुभाष गुप्ते - Bombay v Pakistan Combined Services and Bahawalpur XI (1954-55)