Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (11:24 IST)
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है क्योंकि पड़ोसी देश ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी क्रिकेट टीम भेजने से इनकार कर दिया है।
 
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच (Mumtaz Zahra Baloch) से साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की स्थिति के बारे में सवाल पूछे गए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी और द्विपक्षीय क्रिकेट पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है। ’’
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और विभिन्न टीमों की भागीदारी के संबंध में विस्तृत जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास उपलब्ध है और वही आगे की कोई भी जानकारी साझा कर सकता है।
 
बलूच ने आगे कहा कि खेल टूर्नामेंट को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि खेलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।’’
 
यह पूछे जाने पर कि अगर भारत अपनी टीम भेजने से इनकार करता है तो क्या पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की योजना जारी रखेगा तो उन्होंने कहा कि पीसीबी टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की भागीदारी सहित व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के संपर्क में है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे के संबंध में किसी भी टिप्पणी या स्पष्टीकरण के लिए आपको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) से बात करने को कहेंगे। ’’
 
BCCI ने ICC को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया है। जवाब में विश्व संचालन संस्था ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Hybrid Model) में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर पीसीबी से जवाब मांगा है।
 
पिछले साल एशिया कप (Asia Cup) के दौरान भारत के मैच ‘हाइब्रिड मॉडल’ के अनुसार श्रीलंका में आयोजित किए गए थे जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में खेले गए थे।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक