आईपीएल में सबसे ज्यादा रोमांच मिलता है : आंद्रे रसेल

Webdunia
रविवार, 3 मई 2020 (16:39 IST)
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलना उनके लिए सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाला अनुभव रहा है और लीग में अपने अंतिम मैच तक वह इसी टीम के साथ बने रहना चाहते हैं।

बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के आधिकारिक ‘नाइट्स अनप्लग्ड’ ऑनलाइन शो में यह बात कही। जमैका का यह खिलाड़ी इस समय घर में है क्योंकि आईपीएल को कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

रसेल ने अपनी टीम के कोलकाता में घरेलू मैदान का जिक्र करते हुए कहा, मुझे यह मानना चाहिए कि आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जो आपके अंदर सबसे ज्यादा रोमांच पैदा करता है। ऐसा कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलते हुए भी होता है लेकिन जब आईपीएल में खेलने की बात आती है, विशेषकर ईडन गार्डन्स में तो इसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, मुझे वहां जो स्वागत मिलता है, जो प्यार मिलता है। इससे मेरे ऊपर दबाव बनता है लेकिन यह अच्छा दबाव होता है। रसेल ने कहा कि ईडन गार्डन्स के दर्शक उनके काफी समर्थक हैं, भले ही वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं, इसलिए यह ऐसी जगह है जहां से वह अपने करियर का अंतिम मैच खेलना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, मैं उस समय तक केकेआर में रहना पसंद करूंगा जब तक मैं कहूं कि यह मेरा अंतिम आईपीएल होगा। मैं छह सत्र से केकेआर के साथ हूं और मैंने यहां एक-एक पल का लुत्फ उठाया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख