कचरा फेंकने के जुर्म में इस पूर्व स्टार खिलाड़ी के ऊपर लगा 5,000 हजार रुपए का जुर्माना

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2021 (11:12 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुर्ख़ियों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को ही ले लीजिए, जो अपने ऊपर लगे जुर्माने के चलते चर्चा का अहम केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, उत्तरी गोवा के एल्डोना गांव में अजय जडेजा पर कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अजय पर यह जुर्माना गांव के सरपंच ने लगाया।

अजय जडेजा ने न सिर्फ जुर्माना भरा बल्कि अपने बर्ताव से गांव के सरपंच का दिल भी जीत लिया। उन्होंने यह जुर्माना भरने के लिए कोई दुख नहीं जताया, साथ ही सभी को यह भरोसा भी दिलाया कि वह भविष्य में इस गलती को कभी नहीं दोहराएंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने अपने बयान में कहा, ''हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने एक व्यवस्था बनाई है, ताकि कचरा फेंकने वालों की पहचान की जा सके।'' इस व्यवस्था के अनुसार, कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने के साथ-साथ दोषियों की पहचान करने और किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

तृप्ति बंदोदकर ने कहा, ''हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला। बाद में 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया। हमें गर्व है कि ऐसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए।'’

अजय जडेजा 90 के दशक में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी माने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 26.18 की औसत के साथ 576 और 196 एकदिवसीय मैचों में 37.22 की औसत के साथ 5356 रन बनाए। वनडे में उनके नाम पर 6 शतकीय पारियां भी दर्ज है। मौजूदा समय में जडेजा को क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में देखा जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

IPL 2025 Mega Auction में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजरें

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

अगला लेख
More