IPL 2021 के कारण अजय और तमन्ना को बदलना पड़ गया वेश, देखें मजेदार (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 31 मार्च 2021 (16:40 IST)
मुंबई: जहां भारत अपने सबसे ज्यादा चहेते क्रिकेट के महाआयोजन, वीवो आईपीएल की तैयारी कर रहा है, वहीं डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी ने एक आकर्षक नया अभियान - ‘एंटरटेनमेंट का ऑलराउंडर’ प्रस्तुत किया। डीडीबीमुद्रा ग्रुप द्वारा निर्मित, इन नई फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता, अजय देवगन और तमन्ना भाटिया हैं; जिनमें से हर कोई नए भेष में लोगों को लाईव क्रिकेट एक्शन के अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर अपने जल्द ही रिलीज़ होने वाले टाईटल्स देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

अजय देवगन 'सुदर्शन' और तमन्ना भाटिया 'मनिकम' के रूप में दिखेंगी और ये दोनों ऑफिस के दैनिक क्रियाकलाप करते दिखेंगे एवं प्लेटफॉर्म के विस्तृत कंटेंट के रूप में जानकर अपने काम की सराहना करेंगे। यह विचित्र अभियान क्रिकेट के मैदान पर एवं उससे बाहर सबसे बड़े सितारों के बीच होने वाले जबरदस्त संघर्ष को दर्शाता है, जो दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं।
<

Sudarshan ya @ajaydevgn , whose side are you on? #EntertainmentKaAllrounder pic.twitter.com/dDpDhxY8x0

— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 25, 2021 >
सिद्धार्थ शकधर, एक्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने कहा, ‘‘डिज़्नी+ हॉटस्टार आज भारत में स्पोर्ट्स के लिए स्वाभाविक डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है, और इस साल, जब भारत वीवो आईपीएल 2021 लेकर हमारे पास आ रहा है, तो हम उन्हें मनोरंजन का असीम अनुभव,यानि क्रिकेटेनमेंट अपने सबसे शुद्ध रूप में देंगे।

क्रिकेटेनमेंट दोनों शैलियों के सर्वश्रेष्ठ रूप के समान है, इसलिए हम इस अभियान द्वारा यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि हम एकमात्र ओटीटी ब्रांड है, जो वीवो आईपीएल 2021 एवं लाईव स्पोर्ट्स, दोनों प्रस्तुत करता है और उनके साथ लेटेस्ट मूवीज़ एवं ओरिज़नल शो भी दिखाता है। यह संदेश मनोरंजक, यादगार और रोचक रूप में दिखाते हुए हम अपना अभियान, ‘एंटरटेनमेंट का ऑल-राउंडर’ प्रस्तुत कर रहे हैं, जो अजय देवगन और तमन्ना भाटिया को बिल्कुल नए अवतारों में प्रदर्शित कर रहा है।’’
<

Manickam or @tamannaahspeaks , whose side are you on? #EntertainmentOdaAllrounder pic.twitter.com/EgrzvxC1YR

— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 25, 2021 >
नौ अप्रैल, 2012 से वीवो आईपीएल 2021 के सभी लाईव मैच डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी (12 महीनों के लिए 399 रु.) एवं डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम (12 महीनों के लिए 1499 रु.) के नए व मौजूदा उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे। फैंस आठ भाषाओं - इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंग्ला, मलयालम में कमेंटरी देख सकेंगे और मराठी में एक्सक्लुसिव फीड देख सकेंगे।

देश में व्याप्त क्रिकेट फीवर के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी जल्द ही इस साल के कुछ सबसे प्रतीक्षित टाईटल प्रस्तुत करेगा, जिनमें सीधे इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में (द बिग बुल, भुजः द प्राईड ऑफ इंडिया); हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब की गई सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल मूवीज़ और शो (द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर); सात भाषाओं में आगामी एक्सक्लुसिव हॉटस्टार स्पेशल शो (स्पेशल ऑप्स 1.5, आर्या का सीज़न 2) आदि शामिल हैं, जो पूरे साल क्वालिटी मनोरंजन प्रदान करने का वादा पूरा करते हैं। ये एड फिल्में 3 भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रस्तुत की गई हैं और डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।(वार्ता)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

More