3 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वंटी 20 सीरीज में अपने घर पर खेलेंगे स्मिथ-वॉर्नर

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (20:32 IST)
एडिलेड। बहुचर्चित ‘बॉल टेम्परिंग’ प्रकरण में 12 महीने की सज़ा काट चुके बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ट्वंटी 20 सीरीज में जब खेलने उतरेंगे तो यह उनका लगभग 3 वर्ष के लंबे अंतराल बाद जाकर अपनी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी होगा। 
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद पूर्व कप्तान स्मिथ और उपकप्तान वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निलंबित कर दिया था। दोनों को टीम के नेतृत्व से हाथ धोना पड़ा था। निलंबन समाप्ति के बाद दोनों राष्ट्रीय टीम में वापसी कर चुके हैं। 
 
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाला पहला टी-20 स्मिथ के लिये बैन समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच होगा जबकि वॉर्नर के लिए यह घरेलू मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। स्मिथ ने इसके लिए एडिलेड ओवल में नेट अभ्यास किया। 
 
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 3 वर्षों बाद खेलने पर खुशी जताते हुए कहा, मैंने आखिरी बार टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ यहां खेला था जब विराट कोहली ने हमसे मैच छिन लिया था। एडिलेड ओवल में दोबारा अपनी टीम के लिए उतरना बहुत खुशी का पल होगा। 
 
उन्होंने कहा, मैं लंबे समय बाद खेलने को लेकर उत्साहित हूं और मुझमें कोई हिचकिचाहट नहीं है। मैं नेट पर अभ्यास कर रहा हूं और गेंद को अच्छे से खेल पा रहा हूं। इसलिए मैं आगामी सत्र को लेकर बहुत खुश हूं। 
 
वहीं पूर्व उपकप्तान वॉर्नर ने कहा, मेरा पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा है और बाकी लोग क्या कह रहे हैं मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा। नकारात्मक विचार बहुत बुरे होते हैं इसलिए मैं सकारात्मक रहकर खेलूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More