Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान को वनडे-टी-20 में कभी हरा नहीं पाया है अफगानिस्तान, अबू धाबी में की सीरीज खेलने की पेशकश

हमें फॉलो करें पाकिस्तान को वनडे-टी-20 में कभी हरा नहीं पाया है अफगानिस्तान, अबू धाबी में की सीरीज खेलने की पेशकश
, सोमवार, 24 मई 2021 (13:09 IST)
कराची:अफगानिस्तान अगस्त—सितंबर में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान की मेजबानी करने का इच्छुक है।अगर ऐसा हो जाता है तो यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होगी।
 
पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में एक दूसरे का सामना करते रहे हैं लेकिन इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीनियर स्तर पर द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गयी है। अफगानिस्तान ने हालांकि कई बार अपनी टीम को 'ए' टीमों के खिलाफ खेलने के लिये पाकिस्तान भेजा है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार दोनों बोर्ड ने प्रस्तावित श्रृंखला को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। इस श्रृंखला में अबुधाबी या दुबई में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेले जाने का प्रस्ताव है।
 
सूत्रों ने कहा, 'अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले श्रृंखला खेलना चाहता है।' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी जनवरी में पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला की व्यवस्था करने के लिये कहा था। उन्होंने मोहम्मद नबी सहित अफगानिस्तान के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद पीसीबी को यह निर्देश दिये थे।
 
पाकिस्तान को वनडे-टी-20 में हराने में नाकामयाब रहा है अफगानिस्तान
 
अफगानिस्तान पाकिस्तान से अब तक सिर्फ 4 मैच खेल चुका है और उसे एक में भी जीत नसीब नहीं हुई है। 10 फरवरी 2012 को दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थी इस मैच को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता था। पिछले 2 मैचों में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी लेकिन दोनों ही मैच पाकिस्तान 3 विकेट से जीत गया। आखिरी बार दोनों टीमें वनडे में 2019 के विश्वकप में भिड़ी थी।
 
वहीं दोनों ही टीमों ने 2013 में अब तक सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला है और इसमें भी पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी हुआ था।
webdunia
अबु धाबी में शेष पीएसएल खेलेंगे राशिद खान
 
अफगानिस्तान के करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल )में शेष मैचों में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलेंगे।
 
राशिद टीम की तरफ से दो मैच खेले थे और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने चले गए थे। कलंदर्स ने बंगलादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन को राशिद की जगह लिया था लेकिन शाकिब टूर्नामेंट से हट गए हैं। राशिद ने कहा,'मुझे पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए वापसी करने की ख़ुशी है। मेरे उनके साथ शुरुआत में कुछ अच्छे मैच रहे थे और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें लय बनाये रखने में मदद करूंगा। '
 
टूर्नामेंट 20 फरवरी को कराची में बायो बबल में शुरू हुआ था लेकिन 14 मैचों के बाद बायो बबल के उल्लंघन के मामले सामने आने के बाद इसे रोक देना पड़ा था। टूर्नामेंट अब एक जून को शुरू होगा और फाइनल 20 जून को होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहला वनडे: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया, रहीम बने मैन ऑफ द मैच