Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को हराकर 2-1 से टी20 सीरीज जीती

हमें फॉलो करें अफगानिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को हराकर 2-1 से टी20 सीरीज जीती
, सोमवार, 18 नवंबर 2019 (00:50 IST)
लखनऊ। सलामी बल्‍लेबाज रहमान उल्‍ला गुरबाज की तूफानी पारी के बाद सूझबूझ भरी गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्‍तान ने टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 29 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।
 
इकाना स्‍टेडियम में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 'मैन ऑफ द मैच' गुरबाज की आतिशी पारी (52 गेंदों पर 79 रन) की मदद से 156 रन का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्‍टइंडीज निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
 
वनडे सीरीज 0-3 से हारने के बाद अफगान टीम पहला टी-20 मैच भी हार गई थी, मगर उसने जोरदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज जीत ली।लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। 
webdunia
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे लेंडल सिमंस तीसरे ओवर में स्पिनर मुजीब उर रहमान की गुगली पर बोल्‍ड हो गए। वह 11 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना सके। स्‍कोर में अभी तीन ही रन जुड़े थे कि ब्रैंडन किंग भी मात्र 1 रन बनाकर मध्‍यम तेज गेंदबाज नवीन उल हक की एक नीची रहती गेंद पर बोल्‍ड हो गए।
 
आठवें ओवर में पिछले मैच के हीरो करीम जनात ने लेविस (16) को पगबाधा आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। तेजी से रन बनाने के दबाव में 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिमरॉन हेटमेयर (11) अफगान कप्‍तान राशिद खान का शिकार बन गए।
 
अब वेस्टइंडीज की उम्‍मीदें होप और कप्‍तान काइरन पोलार्ड पर लगी थीं। होप ने नौवें ओवर में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 43 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 
webdunia
वेस्‍टइंडीज को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 46 रन बनाने थे। इसी बीच, पोलार्ड 18वें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर ऊंचा शॉट खोलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर नजीबउल्‍ला जादरान को कैच दे बैठे। उन्‍होंने 11 गेंदों में 11 रन बनाए।
 
19वें ओवर की पहली गेंद पर नईब ने जमकर खेल रहे होप (52) को एक्‍स्‍ट्रा कवर पर असगर अफगान के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज की उम्‍मीदें तोड़ दीं। मैच के आखिरी ओवर में हक ने जेसन होल्‍डर (6) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। अफगानिस्‍तान की तरफ से हक ने 3 विकेट लिए।
 
इसके पूर्व, विकेटकीपर बल्‍लेबाज रहमान उल्‍ला गुरबाज ने अपनी तूफानी पारी के दौरान किसी भी कैरेबियाई गेंदबाज को नहीं बख्‍शा और मैदान में हर तरफ करारे शॉट जमाए। 
 
मात्र 12 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (0) और वन डाउन करीम जनात (2) के पैवेलियन लौटने के बावजूद गुरबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के साथ स्कोर को 44 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी जादरान (1) रन आउट हो गए।
 
गुरबाज ने असगर अफगान के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अफगान (24) रन बनाकर ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट हुए।
 
दूसरे छोर पर गुरबाज ने आक्रामक तेवर बरकरार रखे। वह 16वें ओवर में तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्‍स की एक फुलटॉस गेंद पर चोटिल हो गए। मगर उन्‍होंने बल्‍लेबाजी जारी रखी और 2 चौके और इतने ही छक्‍के और जड़े। 
 
गुरबाज 17वें ओवर में पोलार्ड की एक वाइड गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में डीप प्‍वाइंट पर लपके गए। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 5 छक्‍के जड़े। वेस्‍टइंडीज की तरफ से विलियम्‍स, शेल्‍डन कॉटरेल और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 9 पदक, सर्वश्रेष्ठ रहा प्रदर्शन