Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

1 भी सक्रिय क्रिकेटर ने अब तक नहीं किया पहलवानों का समर्थन, फैंस ने पूंछा क्यों है चुप

हमें फॉलो करें 1 भी सक्रिय क्रिकेटर ने अब तक नहीं किया पहलवानों का समर्थन, फैंस ने पूंछा क्यों है चुप
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (16:16 IST)
कपिल देव के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का शुक्रवार को समर्थन करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ‘त्वरित कार्रवाई’ की मांग कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने की। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मदन लाल और नवजोत सिंह सिद्धू ने पहलवानों का समर्थन किया। इस मामले पर हालांकि भारत के किसी भी सक्रिय क्रिकेटर ने अपनी राय नहीं रखी है, लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने अपने विचार साझा किये।

यह मामला तब और बढ़ने लगा जब विनेश फोगाट ने सक्रिय क्रिकेटरों की इस पर चुप्पी पर निशाना बनाया।  पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि भारतीय खेल प्रेमी क्रिकेट की पूजा करते हैं और क्रिकेटरों को भगवान मानते हैं लेकिन वह अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखने से क्यों बच रहे हैं। विनेश फोगाट ने यह तक कह दिया कि सक्रिय क्रिकेटर उनका समर्थन करने से डर रहे हैं।ट्विटर पर भी कई खेल प्रेमियों ने यह मांग रखी की सक्रिय क्रिकेटरों को भी पहलवानों का समर्थन करना चाहिए।

इन पूर्व क्रिकेटरों ने किया पहलवानों का समर्थन

सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद दुख की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाले, झंडा ऊंचा रखने वाले और हम सबके लिए इतनी खुशियां लाने वाले हमारे चैंपियन को आज सड़क पर उतरना पड़ रहा है। यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आशा है कि खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।’’
पूर्व ऑफ स्पिनर और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद हरभजन ने लिखा, ‘‘साक्षी, विनेश भारत का गौरव हैं। देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करते देखकर एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पीड़ा हो रही है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें न्याय मिले।’’
इरफान पठान ने लिखा, ‘‘ भारतीय एथलीट हमेशा हमारा गौरव होते हैं न केवल तब जब वे हमारे लिए पदक प्राप्त करते हैं ...’’
मदन लाल ने कहा, ‘‘ हमारे खेल में पुरुषों और महिलाओं के साथ समस्या यह है कि दूसरे खिलाड़ी ही उनके साथ खड़े नहीं होते हैं। पी. टी. उषा की टिप्पणियां खिलाड़ियों की एकता के लिए सही नहीं है।’’कांग्रेस पार्टी से जुड़े नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह सोमवार को खिलाड़ियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए जंतर मंतर जायेंगे।

अन्य खेलों के इन खिलाड़ियों ने किया पहलवानों का समर्थन

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा सहित भारतीय खेल बिरादरी ने यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का शुक्रवार को समर्थन करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ‘त्वरित कार्रवाई’ की मांग की।चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा, पूर्व निशानेबाज बिंद्रा के अलावा, मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने पहलवानों का समर्थन किया।

इन खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत ‘एथलेटिक्स आयोग’ से दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी।

एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक के एथलीट चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को न्याय के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा जो कि आहत करने वाला है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है।  उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह खिलाड़ी हो या कोई और, की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए।’’चोपड़ा ने कहा,‘‘यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।’’

इस तरह से पहलवानों को अब देश के दोनों व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का समर्थन मिल गया है। बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने हाल में पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताया था।बिंद्रा ने ट्वीट किया था,‘‘ एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं। यह देखना बेहद दुखद है कि भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करना जरूरी लग रहा है।’’

विनेश फोगाट , बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं।
विश्व चैंपियनशिप की दो बार स्वर्ण पदक विजेता जरीन ने कहा, ‘‘ हमारे ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस हाल में देखकर मेरा दिल टूट गया है। खेल से जुड़े लोग भी गौरव और सम्मान लाकर देश की सेवा करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले। जय हिन्द।’’
सानिया ने ट्वीट किया, ‘‘एक एथलीट और उससे भी अधिक एक महिला के तौर पर यह देखना बहुत मुश्किल है.. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उनके साथ उनका जश्न मनाया है.. अगर उन्होंने ऐसा (देश का नाम रोशन) किया है तो अब इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े होने का समय आ गया है.. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं। मुझे उम्मीद है कि जो भी सच्चाई है उसे न्याय मिलेगा।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवानों के विरोध के बीच बड़ा खुलासा, कोच ने झुठलाया जान की धमकी की दावा