आरोन फिंच बोले, तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव

Webdunia
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (17:27 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि एमसीसी की पिच उम्मीद से अधिक तेजी से टूट रही है और भारत के पहली पारी में धीमी बल्लेबाजी के बावजूद यहां तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव हैं।


भारत ने अपनी पहली दूसरे दिन के अंतिम लम्हों में 7 विकेट पर 443 रन बनाने के बाद घोषित की। इसके जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 8 रन बनाए।
 
फिंच ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह पारंपरिक ऑस्ट्रेलियाई विकेट नहीं है, जहां आप पूरे दिन 3 स्लिप और एक गली लगा सकते हो। इसके अलावा गेंद सीम करती है और अच्छा उछाल होता है, जैसा कि हमने पर्थ में देखा। वहां कई कैच विकेट के पीछे लपके गए।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की पिचों पर आपको अपनी रणनीति को लागू करना होता है और विकेट जैसा भी हो, आपको इतना बेहतर होना चाहिए कि आप सामंजस्य बैठा सको और अपनी योजना में बदलाव करने के अलावा इसे सही तरह से लागू कर सको। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा जबकि कप्तान विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने दूसरे दिन मैच में अपना पलड़ा भारी रखा।
 
फिंच ने कहा कि विकेट हमने जितना सोचा था संभवत: उससे अधिक तेजी से टूट रहा है। यहां तक कि गुरुवार को अंत में गेंद तेजी से निकली, कुछ गेंदों में काफी उछाल था। इसलिए अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं और भारत को दबाव में डालते हैं (दूसरी पारी में) तो हम मैच में बने हुए हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब भी तीनों नतीजे संभव हैं- शत-प्रतिशत भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत और ड्रॉ।
 
फिंच ने पहले 2 दिन लगभग 6 सत्र गेंदबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की। उन्होंने विशेषकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस की सराहना की जिन्होंने 34 ओवरों में 72 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पैट कमिंस ने पारी में 34 ओवर गेंदबाजी की और इसके बाद रात्रि प्रहरी के रूप में पैड पहनकर तैयार बैठना काफी साहसिक प्रयास है। यह उसकी शानदार फिटनेस को दर्शाता है।
 
फिंच ने कहा कि उसे संभवत: पहले 2 टेस्ट में वह इनाम नहीं मिला जिसका वह हकदार था लेकिन आपने प्रत्येक कोच को यह कहते हुए सुना है कि आप काफी बदतर गेंदबाजी के बावजूद काफी विकेट हासिल कर सकते हों। कमिंस ने पहले दिन सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को आउट करने के बाद दूसरे दिन शतक जड़ने वाले पुजारा को भी पैवेलियन भेजा। फिंच ने कहा कि भारत ने जब दिन का खेल खत्म होने से 25 मिनट पहले पारी घोषित की तो उन्हें बिलकुल भी हैरानी नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि कोहली और पुजारा के आउट होने के बाद मुझे लगता है कि उनकी रणनीति में थोड़ा बदलाव आया। उनके 300 रन के आसपास 5 विकेट थे और मुझे लगता है कि वहां हमारे पास मौका था। उनके मध्यक्रम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे 2 दिन मैदान पर बिताने के बाद उनका पारी घोषित करने का फैसला हैरान करने वाला नहीं था। वे रात को ही हमारे 2 विकेट हासिल करना चाहते थे और यह बेहद सकारात्मक है और मुझे लगता है कि उनकी जैसी स्थिति में अधिकांश टीमें ऐसा ही करतीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More