अर्जुन रणतुंगा के बयान पर आकाश चोपड़ा ने दिया मजेदार जवाब, अफगानिस्तान को लंका से बताया बेहतर

Webdunia
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (11:47 IST)
पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान युग के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपने कटाक्ष और व्यंग्यातमक कमेंट्री के लिए काफी मशहूर है। लेकिन अपनी हाजिर जवाबी का उपयोग वह कमेंट्री बॉक्स के बाहर भी इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक उदाहरण उन्होंने अर्जुन रणतुंगा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया के रूप में दिया है। 
 
गौरतलब है कि श्रीलंकाई पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा जिन्होंने वनडे विश्वकप 1996 की ट्रॉफी जीती थी, कहा था कि भारत दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका भेजकर उनकी टीम का अपमान कर रहा है। 
 
अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "भारत के दूसरे दर्जे की टीम का यहां आना हमारे क्रिकेट का अपमान है। मैं इसके लिए वर्तमान एडमिनिस्ट्रेशन को जिम्मेदार ठहराता हूं। टेलीविजन मार्केटिंग की वजह से उन्होंने ये सीरीज खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी बेस्ट इंग्लैंड भेज दी और कमजोर टीम यहां पर खेलने के लिए भेज दिया। इसके लिए मैं अपने बोर्ड को जिम्मेदार मानता हूं।"
 
इस पर आकाश चोपड़ा ने अर्जुन रणतुंगा को जवाब देते हुए कहा कि श्रीलंका गए भारतीय दल के 20 खिलाड़ियों में से 14 हर स्तर पर भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तो यह टीम दूसरे दर्जे की टीम कैसे हो सकती है। वहीं संभावित प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों के कुल मैच का अनुभव 471 वनडे हो रहा है। 

धवन के अलावा सीनियर खिलाड़ियों में उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ही नाम शामिल है, जबकि पांच खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। इन खिलाड़ियों में रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौथम और चेतन सकारिया के नाम शामिल है।
<

Is the Indian team to SL really inexperienced? Picking three threads—the cumulative experience, how did India reach this wonderful stage of fielding two teams at the same time and if the broadcasters going to like this system https://t.co/KSMDcbwJQb #CricketChaupaal #Betway

— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) July 4, 2021 >
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि ऐसे कैसे संभव हो पाता कि भारतीय सीनियर टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद इंग्लैंड से सीरीज खेल लेती और श्रीलंका से भी सीरीज खेल लेती और फिर आईपीएल भी खेल लेती। यह बात गले नहीं उतर रही है। 
 
अंत में आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका क्रिकेट की दयनीय हालत पर तंज कसा उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान जैसी टीम को विश्वकप क्वालिफायर नहीं खेलने हैं लेकिन श्रीलंका को विश्वकप में क्वालिफाय करने के लिए मैच खेलने हैं। इससे ही खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन की झलक मिलती है। 
 
श्रीलंका वनडे सुपर लीग (वन विश्वकप के क्वालिफायर) में भी सबसे नीचे की रैंक पर काबिज है। हाल ही में वह बांग्लादेश के खिलाफ इस लीग में एकमात्र मैच जीत पायी थी। इंग्लैंड से हुई वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ हो गया और तीन मैचों की यह सीरीज लंका 0-2 से हार गई।
 
बारिश ने श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को सीरीज में 0-3 की क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। तीसरा मैच रद्द रहा और इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली।
 
श्रीलंका ने 41.1 ओवर में 166 रन बनाये। दासुन शनाका ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। टॉम करेन ने 35 रन पर चार विकेट लिए जबकि डेविड विली और क्रिस वोक्स को दो -दो विकेट मिले। बारिश आने के कारण इंग्लैंड की पारी शुरू ही नहीं हो सकी और मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। डेविड विली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More