Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Team India के इन 5 सूरमा बल्लेबाजों को है पहले ODI शतक का इंतजार

हमें फॉलो करें Team India के इन 5 सूरमा बल्लेबाजों को है पहले ODI शतक का इंतजार
webdunia

सीमान्त सुवीर

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक केवल केएल राहुल ही ऐसे सूरमा बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा तक ऐसे कई बल्लेबाज रहे, जिन्हें वनडे करियर में सूखे का सामना नहीं करना पड़ा। 
 
टीम इंडिया के कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिनका बड़ा नाम और कद जरूर हुआ लेकिन वे अपने नाम के आगे शतक जैसा शब्द लगाने से अब महरूम है। यहां तक आईपीएल में भी रनों की बारिश करके बच्चे-बच्चे की जुबां पर इन क्रिकेट सितारों का नाम भले ही चढ़ा हो परन्तु वनडे की रिकॉर्ड पुस्तिका में उनके नाम एक भी शतक नहीं है। 
 
जब आप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन शतकविहीन क्रिकेटरों के नाम जा‍नेंगे तो जरूर चौंक पड़ेंगे और मुंह से सहसा निकलेगा, अरे ये तो बहुत सूरमां है रनों की बरसात करने में माहिर हैं, फिर भी शतक नहीं जड़ सके।...जानिए इन भारतीय क्रिकेट सितारों को...
webdunia

1. ऋषभ पंत : महेंद्र सिंह धोनी से विकेटकीपिंग की विरासत पाने वाले टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम वनडे का एक भी शतक दर्ज नहीं है। यूं तो अपनी बल्लेबाजी से 22 साल का यह युवा बल्लेबाज IPL में अपने जलवे बिखेर चुका है और 54 मैचों में उनके नाम 1736 रन है, जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक हैं और स्ट्राइक रेट (162.7) तो गजब का है। आईपीएल 13 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 15 करोड़ की कीमत पर खेलने वाले पंत 15 वनडे में केवल 346 रन ही बना पाए हैं। 
webdunia
2. हार्दिक पंड्‍या : नए साल 2020 की पहली तारीख को दुबई के समंदर के बीच बोट पर फिल्मी स्टाइल में अपनी सर्बियाई गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविच को सगाई की अंगूठी पहनाकर सुर्खियों में रहने वाले हार्दिक पंड्‍या (Hardik Pandya) के नाम भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है। IPL में मुंबई इंडियंस के लिए छक्कों की बारिश से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले 26 साल के हार्दिक ने 54 वनडे मैचों में सिर्फ 957 रन बनाए जबकि आईपीएल के 66 मैचों में 154 के स्ट्राइक रेट से वे 1068 रन बना चुके हैं।
webdunia
3. श्रेयस अय्यर : दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लिए 25 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने 62 मैचों में 13 अर्धशतक के सहारे 126.96 के स्ट्राइक रेट से 1681 रन ठोंके हैं लेकिन 12 वनडे मैचों में 476 रन बनाने के बाद भी उनके नाम एक भी सैकड़ा नहीं है। 
webdunia
4. रवींद्र जड़ेजा : टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में शुमार 31 वर्षीय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हालांकि 48 टेस्ट मैचों में भले ही 1 शतक बनाया हो और 1844 रन भी बनाए हों लेकिन वे 159 वनडे मैचों की 106 पारियां खेलने के बाद भी एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। वनडे में उनके नाम 11 अर्धशतक जरूर हैं और उच्चतम स्कोर 87 रहा है। 170 IPL मैचों में जडेजा ने 122.66 के स्ट्राइक रेट से 1927 रन बनाए हैं।
webdunia
5. विजय शंकर : ऑलराउंडर 28 वर्षीय विजय शंकर (Vijay Shankar) को अब तक सिर्फ 12 ही वनडे मैच खेलने का अवसर मिला है, जिसमें 223 रन बनाए हैं। वे पिछले बरस इंग्लैंड में आयोजित विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा भी बने थे। विजय शंकर को भी वनडे में अपने पहले शतक का इंतजार है। 33 IPL मैच खेलने का अनुभव रखने वाले इस बल्लेबाज ने 133.89 के स्ट्राइक रेट से 557 रन ठोंके है, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। 
 
अगले लक्ष्य ये होंगे : उम्मीद पर दुनिया कायम है और हम भी यही आशा करते हैं कि 2020 का साल इन 5 क्रिकेटरों के लिए शतक के सूखे को खत्म करने वाला साल साबित हो...वैसे नए साल की शुरुआत भारत श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों सीरीज से करने जा रहा है, जिसका पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज भारत 14 जनवरी से करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

47 साल में 15 क्रिकेटरों ने डेब्यू वनडे में ठोंके शतक, KL Rahul यह कारनामा करने वाले इकलौते भारतीय