Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर भारी पड़ी मारपीट, 1 साल का बैन

हमें फॉलो करें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर भारी पड़ी मारपीट, 1 साल का बैन
, मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (17:49 IST)
ढाका। ढाका डिवीजन के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को नेशनल क्रिकेट लीग के खुलना डिवीजन के खिलाफ एक मैच में साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के आरोप में 1 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। 
 
मैच के दौरान शहादत के साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट की घटना के बाद टीम मैदान पर 10 खिलाड़ी ही रह गए थे। 33 साल के तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 38 टेस्ट, 51 वनडे और 6 ट्वंटी 20 मैच खेले हैं। 
 
उनकी कथिततौर पर टीम साथी अराफात सन्नी के साथ गेंद को चमकाने को लेकर बहस हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढाका के खिलाड़ियों को शहादत को मारपीट से रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा था।
 
शहादत को आचार संहिता नियम के लेवल-4 का दोषी पाया गया है, जिससे उन पर बांग्लादेश क्रिकेट में सभी प्रारूप के खेल से 1 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उन पर 592 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। एनसीएल तकनीकी समिति शहादत की सजा का फैसला करेगी।
        
बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत के करियर में यह एक अन्य ऐसा मौका है, इससे पहले 2015 में उन्हें अपनी घरेलू नौकरानी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिससे उन पर टीम में अस्थायी निलंबन लगाया गया था। उसके बाद से ही उन्हें बांग्लादेशी टीम में शामिल नहीं किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर क्यों बढ़ाएगी गुलाबी गेंद बल्लेबाजों की मुश्किल, बता रहे हैं भज्जी