UP Board Result 2019 : यूपी बोर्ड टॉपर गौतम रघुवंशी ने बताया सफलता का राज, आईआईटी से इंजीनियर बनने का सपना

अवनीश कुमार
शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (20:15 IST)
कानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों ने जमकर बाजी मारी है। जहां हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए तो वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। गौतम ओंकारेश्वर इंटरमीडिएट, कॉलेज कानपुर के छात्र हैं। टॉपर गौतम रघुवंशी ने वे 12th के बाद आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहते हैं।
 
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 67,29,540 और इंटर की परीक्षाओं में 30,17,032 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था। 2018 की बात करें तो हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इलाहाबाद जिले के बृजबिहारी सहाय इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि वर्मा ने 96.33 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था, वहीं फतेहपुर की यशस्वी ने 94.50 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा और 94.1 प्रतिशत अंक पाकर सीतापुर के विनय कुमार और गोंडा की शानी वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया था।
 
वहीं इंटरमीडिएट परिणाम 2018 की बात करें तो साल 2018 में कुल 72.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। फतेहपुर जिले के सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के फतेहपुर साईं इंटर कॉलेज के आकाश मौर्या ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। दोनों छात्रों को 93.20 प्रतिशत अंक मिले थे। दोनों ने ही कुल 500 अंकों में से 466 नंबर हासिल किए थे। साथ ही गाजीपुर की अनन्या राय ने 92.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा जबकि मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजित पटेल ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
 
क्या बोला कानपुर का टॉपर? : कानपुर की शान बढ़ाने वाले गौतम रघुवंशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी चीज को पाने की इच्छा अगर आपके अंदर है और लगन के साथ आप उसको पाने में लग जाते हैं तो वह चीज जरूर से जरूर पूरी होती है। कोई भी परिणाम बिना मेहनत के नहीं मिलता है। यदि आप कुछ पाना चाहते हैं तो आपको जी-तोड़ मेहनत करनी ही होगी। गौतम ने बताया कि उन्होंने शुरुआत से ही बहुत मेहनत की थी। सभी विषयों को उन्होंने नियमित रूप से पढ़ा। पढ़ाई के साथ वे खेल में भी रुचि रखते हैं।
 
नहीं करनी राजनीति : शिक्षित युवा छात्र राजनीति को लेकर क्या विचार रखते हैं? इसको लेकर पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए कानपुर की शान गौतम रघुवंशी ने कहा कि राजनीति में उनकी कोई रुचि नहीं है और वे राजनीति के दलदल में जाना भी नहीं चाहते। वे 12th के बाद आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहते हैं।
 
गौतम ने कहा कि मैं उन छात्रों से आपके माध्यम से कुछ कहना चाहता हूं कि जो छात्र 10वीं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो वे किसी भी काम को कल के लिए मत टालें और आखिरी समय के लिए कुछ नहीं छोड़ना चाहिए। यदि आप बेहतर अंक लाना चाहते हैं तो शुरुआत से ही सभी विषयों को समय से पढ़ें और उन्हें समझने की कोशिश करें। विषयों को समझकर पढ़ना चाहिए। कभी भी रटना नहीं चाहिए, क्योंकि रटने से परीक्षा तो पास कर सकते हैं लेकिन बेहतर भविष्य आपको नहीं मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या आप में है जासूस वाला जज़्बा, जानें भारत में कैसे बनें सफल डिटेक्टिव या इंटेलिजेंस ऑफिसर

जानिए क्या होते हैं दूतावास, समझिए कौन होते हैं राजदूत और क्या होती है उनकी भूमिका

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

अगला लेख