भोपाल। Mp Board Class 10th Result 2023 : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 मई को जारी होगा। दोपहर 12.30 बजे ये परिणाम घोषित किए जाएंगे। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार इसे जारी करेंगे।
एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिस में परिणाम को लेकर बैठक आयोजित की गई।
खबरों के मुताबिक इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों को परीक्षा के घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया जाएगा।
एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।