Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

खुशखबर...इंटरनेट सेवा क्षेत्र सृजित कर सकता है 1.2 करोड़ नए रोजगार

हमें फॉलो करें internet
, मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (22:29 IST)
मुंबई। देश में इंटरनेट सेवा क्षेत्र 2022 तक 1.2 करोड़ नए रोजगार सृजित कर सकता है। फिलहाल इस क्षेत्र में करीब 10 लाख लोगों को नौकरी मिली हुई है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।


इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित ‘भारत में इंटरनेट सेवाओं का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार, मोटे तौर पर करीब 33.8 अरब डॉलर मूल्य का क्षेत्र 2022 में 76.4 अरब डॉलर का हो जाने का अनुमान है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 48.1 करोड़ से बढ़कर 2022 तक 76.2 करोड़ होने की उम्मीद है। इसका प्रमुख कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी का सस्ता होना है। इसके अनुसार, देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या भी 1.75 गुना बढ़कर 52.6 करोड़ पहुंच जाने का अनुमान है।

इंटरनेट सेवा की प्रौद्योगिकी और कारोबारी पक्ष के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी तौर पर इंटरनेट जरूरत के अनुसार, चीजों में बदलाव लाने के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं और मांग को पूरा करने में मददगार होगा।

इसमें कहा गया है कि सरकार की अनुकूल नीतियों, इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए बेहतर ढांचागत सुविधा, विकसित वितरण नेटवर्क समेत अन्य चीजों से क्षेत्र 124 अरब डॉलर का हो सकता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई एयरपोर्ट रनवे 6 घंटे रहा बंद, 255 उड़ानें प्रभावित, कंपनी कर रही है मरम्‍मत का काम