नई दिल्ली। स्वीडन की लक्जरी कार कंपनी वोल्वो कार्स भारत में हर साल एक इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। इसकी शुरुआत अक्टूबर में पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज से होगी। वोल्वो का इरादा 2030 तक पूर्ण इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने का है।
कंपनी ने 2040 तक खुद को कॉर्बन तटस्थ बनाने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में अपनी डीलरशिप को हरित डीलरशिप में बदलने के लिए भी काम कर रही है।
वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि हम अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज की बुकिंग जून से शुरू करेंगे। 2025 तक हमारी वार्षिक बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत होगी।
उन्होंने कहा कि एक्ससी40 रिचार्ज को वैश्विक स्तर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत में भी हम ऐसी उम्मीद कर रहे हैं। हमारा भारतीय बाजार में हर साल एक इलेक्ट्रिक कार उतारने का इरादा है। 2030 तक हम पूर्ण इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। (भाषा)