टमाटर हुआ लाल, किल्लत बनी रहेगी

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2017 (19:04 IST)
नई दिल्ली। तेज गर्मी का असर टमाटर पर पड़ने लगा है तथा  इसकी कीमत तेजी से बढ़ना शुरु हो गई  है। राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार को इसका खुदरा मूल्य एक सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया और निकट भविष्य में इसके भाव में और तेजी की संभावना व्यक्त की जा रही है। 
       
आवश्यक वस्तुओं की कीमतें जारी करने वाली सरकारी एजेंसियों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज टमाटर का खुदरा मूल्य 58 रुपए  प्रति किलो रहा, जबकि इसका थोक मूल्य 2700 रुपए  प्रति क्विंटल था। राजधानी की कई रिहायसी कॉलोनियों में अच्छे किस्म के टमाटर का खुदरा मूल्य 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया। 
         
राष्ट्रीय राजधानी में 21 जून को टमाटर का खुदरा मूल्य 37 रुपए  प्रति किलो था और इस दिन इसका थोक मूल्य 1525 रुपए  प्रति क्विंटल था। इस प्रकार पिछले एक सप्ताह में टमाटर के खुदरा सरकारी मूल्य में 56 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई  है। 
       
वाराणसी में टमाटर का आज खुदरा मूल्य 47 रुपए  प्रति किलो रहा जबकि जम्मू, लखनऊ, आगरा, झांसी और मेरठ में इसका मूल्य 40 रुपए  प्रति किलो रहा। हिमाचल प्रदेश के शिमला में पिछले एक सप्ताह से खुदरा मूल्य 21 रुपए  प्रति किलो पर स्थिर है। चंडीगढ़ में एक सप्ताह पहले टमाटर का मूल्य 22 रुपए प्रति किलो था जो अब बढ़कर 25 रुपए  प्रति किलो हो गया है। 
 
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक जय प्रकाश सिंह डबास ने बताया कि मई-जून में तेज गर्मी पड़ने के साथ ही उत्तर भारत में टमाटर के पौधे में फूल लगना लगभग बंद हो जाता है जिसके कारण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में टमाटर का उत्पादन लगभग बंद हो जाता है। इसके साथ ही उसकी गुणवत्ता और आकार भी काफी छोटा हो जाता है। 
        
डॉ. डबास ने बताया कि अभी पहाड़ी राज्यों तथा कर्नाटक और दक्षिण के राज्यों से पूरे देश में टमाटर की आपूर्ति की जा रही है। अगले दो माह तक टमाटर की कमी के बने रहने की संभावना है। मौसम में सुधार होने तथा अगली फसल के आने के बाद ही टमाटर का मूल्य सामान्य हो सकता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फलों और सब्जियों का कारोबार करने वाली 'सफल' के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसके केन्द्रों पर आज टमाटर का मूल्य 56 रुपए से 60 रुपए  के बीच रहा।
         
आलू प्याज विक्रेता संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मौसम में हर वर्ष टमाटर का मूल्य आसमान छूने लगता है। दिल्ली के बाजार में हरियाणा और राजस्थान से बड़े पैमाने पर टमाटर की आपूर्ति की जाती है, लेकिन वहां से आवक बंद हो गई है। हिमाचल प्रदेश से सीमित मात्रा में इसकी आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि आज राजधानी में टमाटर का थोक मूल्य 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। (वार्ता)   
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More