Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चुनावों के मद्देनजर सरकार नहीं बढ़ा रही है कीमतें

हमें फॉलो करें 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चुनावों के मद्देनजर सरकार नहीं बढ़ा रही है कीमतें
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (10:31 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में कच्चे तेल में आई तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार 16वें दिन स्थिरता बनी रही। तेल उत्पादक देशों द्वारा इस वर्ष फरवरी में दैनिक आधार पर 6.5 लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की रिपोर्ट के बाद विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में तेजी का रुख बना हुआ है। सोमवार को सिंगापुर में लंदन ब्रेंट बढ़त के साथ 69.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
राजधानी दिल्ली में अभी पेट्रोल 91.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनों की कीमतों में क्रमश: 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर है। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं। जानकारों का कहना है कि देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का निधन