मारुति सुजुकी की बिक्री 24% बढ़ी

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (19:13 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री इस साल अगस्त में 23.8 फीसदी बढ़कर 1,63,701 इकाई हो गई, जबकि गत वर्ष के समान माह में यह आंकड़ा 1,32,211 इकाई रहा था।
 
कंपनी के शुक्रवार को जारी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में उसकी घरेलू बिक्री 1,19,931 इकाई से 26.7 प्रतिशत बढ़कर 1,52,000 इकाई हो गई। इस दौरान उसका निर्यात हालांकि 12,280 इकाई से 4.7 फीसदी घटकर 11,701 इकाई रह गया। 
 
आलोच्य माह में कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री 28.4 फीसदी बढ़कर 90,269 इकाई से बढ़कर 1,15,897 इकाई हो गई। कंपनी के कॉम्पैक्ट श्रेणी की स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो, डिजायर और टूर एस कारों की बिक्री में 62.4 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ। 
 
अगस्त 2016 में कंपनी ने इस सीरीज के 45,579 वाहन बेचे थे और आलोच्य माह में यह आंकड़ा बढ़कर 74,012 वाहन रहा। मिनी श्रेणी की आल्टो और वैगन आर की बिक्री आलोच्य माह में 35,490 इकाई से 0.2 फीसदी घटकर 35,428 इकाई हो गई। सियाज की बिक्री 3.9 प्रतिशत बढ़कर 6,214 से 6,457 इकाई हो गई।
 
अगस्त 2017 में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 27.6 फीसदी की बढ़त के साथ 16,806 से 21,442 इकाई हो गई। वैन की बिक्री भी 12,831 इकाई से 8.6 प्रतिशत बढ़कर 13,931 इकाई हो गई।

हुंदै की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड एचएमआईएल ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त महीने में उसकी घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 47,103 वाहन हो गई। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अगस्त 2016 में 43,201 वाहन बेचे थे।
 
एचएमआईएल के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हाल ही में पेश नई वरना को पहले ही दस दिन में 7000 से अधिक बुकिंग​ मिली, जिससे भी कंपनी की बिक्री को बल मिला। कंपनी को त्योहारी सीजन में अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More