मुंबई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे मजबूत होकर 78.90 प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ऊंचे में 78.90 और नीचे में 78.94 तक गया। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 79.03 के निचले स्तर पर बंद हुआ।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपया आज गुरुवार को 78.65 से 79.05 प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है। एशिया के अन्य देशों की मुद्राओं में मिला-जुला रुख रहा, हालांकि मुद्राओं पर दबाव बना रह सकता है। इसका कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व जेरोम पॉवेल का बयान है। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने का जोखिम है जिससे अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय नरमी आ सकती है।