मुंबई। विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के कारण रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 77.74 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.72 पर कमजोर खुला, फिर और गिरावट के साथ 77.74 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की कमजोरी दर्शाता है।
बुधवार को रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 77.61 प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.65 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.37 फीसदी बढ़कर 110.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।