नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो 2017-18 की अंतिम तिमाही के 510 करोड़ रुपए की तुलना में 19.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने सर्विस शुरू करने के 21 महीने के भीतर ही 20 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि 22 महीने पहले दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में उतरी रिलायंस जियो अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
कंपनी को 2018-19 की पहली तिमाही में परिचालन आय 8109 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही के 7128 करोड़ रुपए से 13.8 प्रतिशत अधिक है। कर पूर्व मुनाफा इस अवधि में 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2694 करोड़ रुपए से 3147 करोड़ रुपए हो गया।
अंबानी ने बताया कि तिमाही की समाप्ति पर रिलायंस जियो का सबस्क्राइबर आधार 21 करोड़ 53 लाख पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान एआरपीयू हर माह 134.5 रुपए रहा। हर महीने प्रति ग्राहक औसतन 10.6 GB डेटा का इस्तेमाल किया गया। 15.4 घंटे वीडियो देखा गया और 744 मिनिट बात की गई।
इस तिमाही में जियो ग्राहकों ने रिकॉर्ड 642 करोड़ GB डेटा का इस्तेमाल किया और कुल 44,871 करोड़ मिनिट बात की। जियो ने पहली तिमाही में 2 करोड़ 87 लाख ग्राहक जोड़े हैं, जबकि पिछली तिमाही में 2 करोड़ 65 लाख ग्राहक जोड़े थे।
उन्होंने कहा कि मात्र एक साल में उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी करने के साथ ही विश्व के सबसे बड़े मोबाइल डाटा खपत नेटवर्क का श्रेय हासिल किया। कंपनी का काल ड्रॉप रेट सबसे कम मात्र 0.13 प्रतिशत है।