Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित, लाभ में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी

हमें फॉलो करें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित, लाभ में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी
, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (23:04 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार, पेट्रो केमिकल और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को कोरोनाकाल में भारी मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के लाभ में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
 
 कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा-जोखा के अनुसार सितंबर में समाप्त इस तिमाही में कंपनी को 10602 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 8282 करोड़ रुपए की तुलना में 28 फीसदी अधिक है।
ALSO READ: अमेरिका में रिलायंस जियो की 5G तकनीक की सफल टेस्टिंग, भारत में जल्द होगी लॉन्च
इस तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 27.2 प्रतिशत बढ़कर 128385 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 100929 करोड़ रुपए रहा था।
 
 कंपनी दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने दूसरी तिमाही में 2844 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले वर्ष इस तिमाही में 990 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। तिमाही में जियो की परिचालन से आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17 हजार 481 करोड़ रुपए हो गई जो पहले की समान अवधि में 13,130 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही में जियो प्लेटफार्म्स के लिए 1,52,056 करोड़ इक्विटी बेचकर जुटाए गए।
 
चीन को छोड़कर रिलायंस जियो दुनिया का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसके पास किसी एक देश में 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी चुनाव प्रचार अभियान के बारे में सोशल मीडिया मंच पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी