नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम प्रारंभिक शेयर बिक्री के जरिए 16,600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी ले सकती है। इससे कंपनी का पूंजी मूल्यांकन 1.78 लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। पेटीएम की असाधारण आम बैठक 12 जुलाई को होनी है। इस बैठक में कंपनी नई इक्विटी जारी कर 12,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी ले सकती है।
सूत्र के अनुसार शेष 4,600 करोड़ रुपए की राशि कंपनी के मौजूदा और पात्र शेयरधारकों के शेयरों की बिक्री से जुटाए जाएंगे। कंपनी आईपीओ के जरिए 16,600 करोड़ रुपए के करीब जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ले सकती है। कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों, पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों ने भी इस प्रक्रिया में अपने शेयर बेचने का विकल्प चुना है।
सूत्र ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन इससे 1.78 लाख करोड़ रुपए से लेकर 2.2 लाख करोड़ रुपए के दायरे में पहुंच सकता है। मूल्यांकन के इस दायरे से पेटीएम 10 शीर्ष वित्तीय सेवा कंपनियों में शामिल हो जाएगी। पेटीएम के शेयरधारकों में अलीबाबा का ऐंट समूह (29.71 प्रतिशत), साफ्टबैंक विजन फंड (19.63 प्रतिशत), सैफ पार्टनर्स (18.56 प्रतिशत) और विजय शेखर शर्मा (14.67 प्रतिशत) शामिल हैं। इसके अलावा एजीएच होल्डिंग, टी. रोव प्राइस, डिस्कवरी कैपिटल और बार्कशायर हैथवे प्रत्येक की कंपनी में 10 प्रतिशत से कम शेयर होल्डिंग है। कंपनी प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए अगले सप्ताह सेबी के पास दस्तावेज जमा करा सकती है।(भाषा)