नई दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली योगगुरु बाबा रामदेव के संरक्षण वाली कंपनी पतंजलि अगले महीने से अपना बोतलबंद पानी बाजार में पेश करेगी और इस साल के अंत तक फैशन परिधान बाजार में कदम रखेगी।
बाबा रामदेव ने पतंजलि के उत्पादों को अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर एक साथ उपलब्ध कराने की घोषणा के मौके पर बताया कि कंपनी अगले महीने 'दिव्य जल' के नाम से बोतलबंद पीने का पानी पेश करेगी। इस पानी की 250 मिलीलीटर वाली बोतल अधिकतम खुदरा मूल्य सात रुपए रखा गया है।
फैशन परिधान के बारे में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कंपनी दिसंबर तक उतरेगी। परिधानों के साथ जूते-चप्पल और एक्सेसरीज भी होंगे। पूर्व में की गई रेस्त्रां की घोषणा के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि फिलहाल यह योजना स्थगित कर दी गई है। (वार्ता)