देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति उतारेगी दो नए मॉडल

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (21:45 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 2 पूर्ण नए मॉडल उतारेगी। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने सोमवार को यह जानकारी दी। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में भी 2 नए मॉडल पेश किए हैं। फिलहाल कंपनी अपने मौजूदा मॉडलों को अद्यतन कर रही है। इन मॉडलों में जून तक एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी चीजें जोड़ी जाएंगी ताकि नए सुरक्षा नियमों को पूरा किया जा सके।
 
 
भार्गव कहा कि 2019-20 में 2 नए मॉडल उतारे जाएंगे और चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी एक मॉडल का नया संस्करण उतारेगी। समझा जाता है कि यह नया उत्पाद कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कार वैगन आर का नया संस्करण होगा। कंपनी पहले ही चालू वित्त वर्ष में अपने बहुउद्देश्यीय वाहन एर्टिगा और सेडान सियाज का नया संस्करण उतार चुकी है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने नई स्विफ्ट कार भी उतारी थी।
 
उद्योग सूत्रों ने कहा कि एक पूरी तरह नया मॉडल कंपनी की प्रीमियम श्रृंखला नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा, वहीं दूसरा नया मॉडल एरिना आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। बिक्री परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि कंपनी 2019 में नए मॉडलों की वजह से बिक्री को लेकर काफी आशान्वित है।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा मॉडलों को नए सुरक्षा नियमों के अनुकूल बनाने के लिए की जा रहीं तैयारियों पर मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने कहा कि इस साल जून तक सभी मॉडलों में एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां जोड़ दी जाएंगी। अभी हमारे 7 मॉडल इन नियमों के अनुपालन वाले हैं, शेष 3 मॉडलों पर हम काम कर रहे हैं।
 
कंपनी ने अपने मॉडलों के सुरक्षा अद्यतन की शुरुआत 2016 में विटारा ब्रेजा के साथ की थी। सरकार के नियमनों के अनुसार 1 जून 2019 से सभी वाहन विनिर्माताओं के लिए अपने वाहनों में एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग की सुरक्षा उपाय जरूरी होंगे। इसके अलावा जो मॉडल बाजार में हैं, उनमें अप्रैल 2019 तक एंटीलॉक ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) लगानी होगी, वहीं सभी नए मॉडलों के लिए एबीएस अप्रैल 2018 से अनिवार्य किया जा चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बमबारी में 4 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी

अगला लेख