अगर खराब हुई मारुति कार, बाइक से तुरंत पहुंचेगा मैकेनिक

Webdunia
शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (17:35 IST)
नई दिल्ली। अगर आपके पास मारुति कार है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कई बार आप कार लेकर निकलते और कार रास्ते में खराब हो जाती है ऐसे में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए कंपनी ने QRT सेवा शुरू की है।
 
QRT सेवा की शुरुआत कंपनी की प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीनिचि आयूकावा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राहक की सुविधा मारुति के लिए हमेशा सर्वोपरि रही है। कंपनी लगातार ग्राहकों को ऐसी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है जो ग्राहकों के लिए सुविधाजनक हो। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले कंपनी ने सड़क के किनारे सहायता सेवा उपलब्ध कराने की शुरुआत की थी और क्यूआरटी इस दिशा में और बड़ा कदम है जो ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने में बहुत मददगार साबित होगा।
 
क्या है QRT : क्यूआरटी का मतलब है क्विक रिस्पांस टीम ऑन बाइक्स। जैसे ही कंपनी को कार खराब होने संबंधी शिकायत मिलती है। मौके पर तुरंत मैकेनिक पहुंचाया जाता है और कार दुरुस्त की जाती है। 
 
इन लोगों को मुफ्त मिलेगी यह सेवा : क्यूआरटी सेवा कार मालिकों को विस्तार वारंटी पेशकश के तहत फ्री मुहैया कराया जाएगा। ऐसे कार मालिक जो मारुति सुजूकी की वारंटी और विस्तार वारंटी सेवा के दायरे में नहीं हैं उन्हें क्यूआरटी सेवा को प्रति कॉल के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।
 
इसका शुल्क जहां पर ग्राहक की कार खराब होती है और उसकी दूरी कितनी है उस पर निर्भर करेगा। यह शुल्क 420 रुपए से 575 रुपए के बीच होगा।
 
इस नंबर पर करें कॉल : इस सेवा का इस्तेमाल ग्राहक मारुति केयर ऐप अथवा मारुति आन रोड सर्विस के टाल फ्री नंबर पर कर प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी की ऐरेना सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 18001021800 और नेक्सा के लिए 18001026392 होगा। ऐप या टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने के बाद वेब आधारित प्रणाली जीपीएस स्थान का पता लगाएगा और उसके बाद मैकनिक को शिकायत दे दी जाएगी।
 
उपभोक्ता और मैकेनिक फोन पर भी बातचीत कर सकते हैं। इसके जरिए ग्राहक को यह पता चल जायेगा कि मैकेनिक कितनी देर में पहुंच जाएगा। क्यूआरटी मैकेनिक करीब 90 प्रतिशत तक त्रुटि वहीं दुरुस्त करने में सक्षम होंगे।
 
251 शहरों में मिलेगी यह सुविधा : पहले चरण में 251 शहरों में 350 बाइक सवार मैकनिकों के दस्ते की शुरुआत की है। इसे धीरे-धीरे वर्ष 2020 तक 500 शहरों में पहुंचाया जाएगा और मैकनिकों की संख्या एक हजार की जाएगी। ये मैकनिक पूरी तरह निपुण होंगे और ग्राहक की कार जहां खराब हुई है वहां से फोन कॉल आने के बाद कम से कम समय में पहुंचकर त्रुटि को दूर करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

अगला लेख