Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, Sensex 241 अंक फिसला, Nifty भी 23500 के नीचे

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, Sensex 241 अंक फिसला, Nifty भी 23500 के नीचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (17:05 IST)
Share Market Today: वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को गिरावट रही। निवेशकों के नए जोखिम से परहेज करने के कारण सेंसेक्स (Sensex) 241 अंक गिर गया जबकि निफ्टी (Nifty) 23,500 के स्तर से नीचे आ गया।
 
विश्लेषकों के मुताबिक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ने और कंपनियों के तिमाही नतीजे सुस्त रहने के कारण कारोबारी धारणा कमजोर रही। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर सूचकांक की मजबूती के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी ने भी इसमें योगदान दिया।ALSO READ: Share bazaar: विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया भी 9 पैसे गिरा
 
उतार-चढ़ावभरा रहा कारोबार :  उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 77,919.70 के ऊपरी और 77,099.55 के निचले स्तर तक भी गया। इस तरह दिन में 820.15 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 95 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 23,431.50 पर आ गया। इस तरह निफ्टी 23,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, ऐक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।ALSO READ: शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ डूबे
 
दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपए हो जाने के नतीजों ने टीसीएस के शेयरों में खरीदारी को बढ़ावा दिया। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच भारतीय बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने गुरुवार को 7,170.87 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
 
घरेलू बाजार की धारणा सुस्त रही : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आपूर्ति संबंधी चिंताओं के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और डॉलर सूचकांक में मजबूती के कारण घरेलू बाजार की धारणा सुस्त रही। शुरुआती सकारात्मक नतीजों से आईटी क्षेत्र की मजबूती के संकेत दिखने के बावजूद ट्रंप की नीतियों और घरेलू बाजार के उच्च मूल्यांकन को लेकर अनिश्चितता होने से सूचकांकों में गिरावट आई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.02 प्रतिशत उछलकर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।ALSO READ: शेयर मार्केट पर कैसा रहेगा वक्री गुरु का प्रभाव?
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बंद रहे थे। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 528.28 अंक गिरकर 77,620.21 और एनएसई निफ्टी 162.45 अंक कमजोर होकर 23,526.50 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधा नर आधा मादा है ये एक पक्षी, वैज्ञानिक भी हैं दंग