Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Gold ETF में 6 साल बाद बढ़ा निवेश

हमें फॉलो करें Gold ETF में 6 साल बाद बढ़ा निवेश
, गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (17:14 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में नरमी तथा शेयर व ऋण पत्र बाजारों में उथल-पुथल की आशंका के बीच 2019 में 6 साल बाद निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में पैसा लगाया है। निवेशकों ने पिछले साल स्वर्ण ईटीएफ में 16 करोड़ रुपए का निवेश किया।

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में स्वर्ण इटीएफ में निवेश में और तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच पनपे हालिया तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकने वाले जोखिम को देखते हुए निवेशक स्वर्ण ईटीएफ का रुख कर सकते हैं।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में स्वर्ण कोषों द्वारा प्रबंधित संपत्ति सालभर पहले के 4,571 करोड़ रुपए की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 5,768 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। खुदरा निवेशक इक्विटी से बेहतर आय होने के कारण पिछले कुछ साल से स्वर्ण ईटीएफ की तुलना में इक्विटी में अधिक निवेश कर रहे थे।

आंकड़ों के अनुसार, 2019 में निवेशकों ने 14 स्वर्ण ईटीएफ में 16 करोड़ रुपए निवेश किए। इससे पहले उन्होंने 2018 में 571 करोड़ रुपए, 2017 में 730 करोड़ रुपए, 2016 में 942 करोड़ रुपए, 2015 में 891 करोड़ रुपए, 2014 में 1651 करोड़ रुपए और 2013 में 1815 करोड़ रुपए निकाले थे।

जबकि इससे पहले 2012 में निवेशकों ने स्वर्ण ईटीएफ में 1826 करोड़ रुपए लगाए थे। श्रीवास्तव ने कहा, वैश्विक बाजारों में नरमी की आशंका के चलते हालिया समय में सुरक्षित निवेश के रूप में स्वर्ण ईटीएफ की चमक वापस लौटी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्फबारी से परेशान कश्मीर में आई हाईटेक मशीन, मात्र 1 घंटे में कर देती है 5000 टन बर्फ साफ