Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Indigo को चौथी तिमाही में 1681 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

हमें फॉलो करें Indigo को चौथी तिमाही में 1681 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा
, बुधवार, 25 मई 2022 (19:29 IST)
नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी इंडिगो का मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा 46.6 प्रतिशत बढ़कर 1681 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। विमानन कंपनी को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर ओमिक्रॉन (Omicron) के दौरान उच्च ईंधन लागत और कमजोर रुपए के कारण यह घाटा हुआ है।

बुधवार को एयरलाइन के बयान से यह जानकारी मिली है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन को वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध रूप से कुल 6,161 करोड़ रुपए घाटा हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में उसे 5,806 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एयरलाइन की कुल आय 28.9 प्रतिशत बढ़कर 8,020 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा, पहले छह माह में ओमिक्रॉन वायरस की वजह से मांग में गिरावट के कारण यह तिमाही मुश्किल रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना के दखल के बाद सरकार ने दी इमरान खान को प्रदर्शन की इजाजत