भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट के बाद भारतीय रुपये की कीमत 70.08 हो गई। यह पिछले पांच साल में एक दिन में इसकी सबसे बड़ी गिरावट है। लगातार जारी गिरावट के बीच रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 70 के स्तर पर पहुंच गया है। यह पहला अवसर है, जब रुपया 70 के निचले स्तर पर आया है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भारतीय रुपये में भारी गिरावट को लेकर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कांग्रेस ने #RupeeInICU के साथ लिखा कि मोदीजी आखिरकार वो काम करने में सफल रहे, जो हम 70 सालों से नहीं कर पाएं'।
इससे पहले सोमवार को रुपए ने 69.93 का आंकड़ा छू लिया था और मंगलवार को यह 69.84 पर खुलने के बाद 70.08 के सबसे निचला स्तर पर आ गया।
जानकारी के मुताबिक तुर्की की मुद्रा लीरा की कीमत में भारी गिरावट के दबाव में भारतीय रुपया आ गया। अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत 70.08 रुपए के रिकॉर्ड रिकार्ड स्तर को छू गई। लीरा में गिरावट का असर उभरते देशों की मुद्रा पर भी पड़ा है और रुपया भी इससे अछूता नहीं रहा। कारोबार की शुरुआत में विनिमय दर 69.85 पर खुली और बढ़ती हुई 70.08 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।