Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 मार्च 2025 (18:42 IST)
भारत के 284 अरबपतियों की कुल संपत्ति देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का एक-तिहाई हिस्सा है। गुरुवार को जारी ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट’ के अनुसार अदाणी समूह का नेतृत्व करने वाले गौतम अदाणी की संपत्ति में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक इजाफा हुआ। उनकी संपत्ति 1  लाख करोड़ रुपए बढ़कर 8.4 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति 13 प्रतिशत घटकर 8.6 लाख करोड़ रुपए रह गई है। हालांकि सबसे अमीर एशियाई का खिताब उन्होंने फिर से हासिल कर लिया है। लिस्ट के मुताबिक भारतीय अरबपतियों की औसत आयु 68 वर्ष है, जो वैश्विक अरबपतियों की औसत आयु से दो वर्ष अधिक है।
 
अदाणी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट द्वारा उनके समूह में प्रशासनिक खामियों की ओर इशारा किए जाने के बाद काफी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि उन्होंने ने पिछले वर्ष अपनी संपत्ति में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी। रिपोर्ट में कहा गया देश में 284 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 प्रतिशत बढ़कर 98 लाख करोड़ रुपये या देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक-तिहाई हो गई है।
ALSO READ: PM Vidya Laxmi Yojana क्या है, कैसे मिलते हैं फायदे और कौन कर सकता है एप्लाई
देश के कुछ ही हाथों में संपत्ति के संकेन्द्रण की चिंताओं के बीच जारी सूची के अनुसार, भारत ने प्रत्येक अरबपति की औसत संपत्ति के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। चीन के 29,027 करोड़ रुपये की तुलना में देश में प्रत्येक अरबपति की औसत संपत्ति 34,514 करोड़ रुपये है। सूची में ‘कट-ऑफ’ तिथि 15 जनवरी मानी गई है।
 
इसमें कहा गया कि पिछले वर्ष 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में वृद्धि हुई है, जबकि 109 की नेटवर्थ में गिरावट आई है या वह स्थिर रही है। रोशनी नादर 3.5 लाख करोड़ रुपए की कुल आय के साथ सबसे अमीर भारतीय महिला और विश्व स्तर पर पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं। उनके पिता ने एचसीएल में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी उन्हें हस्तांतरित की है। रेजरपे के शशांक कुमार और हर्षिल माथुर 8,643 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे युवा भारतीय अरबपति हैं।

एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी की चुप्पी से कांग्रेस नाराज, पूछा सवाल

प्रधानमंत्री ने लिया माता करणी का आशीर्वाद जहां बांटा जाता है चूहों का भोग लगा प्रसाद, जानिए मंदिर का रोचक इतिहास

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन के हथियारों पर क्यों रही है चर्चा

ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

अगला लेख