हांगकांग। हांगकांग का भारत के साथ वर्ष 2017 की पहली छमाही में व्यापार 40% बढ़कर 18.3 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। अमेरिका और चीन समेत हांगकांग के 30 शीर्ष व्यापार साझीदार देशों के साथ यह सबसे अधिक वृद्धि दर है।
हांगकांग व्यापार विकास परिषद (एचकेटीडीसी) की सहायक कार्यकारी निदेशक सोफिया चोंग ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए यहां वृद्धि करने की व्यापक संभावनाएं हैं। सोफिया ने भारत को हांगकांग का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी बताया। हांगकांग लंबे समय तक ब्रिटेन का उपनिवेश रहा, जो अब चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है।
सोफिया ने कहा कि हांगकांग एक ‘विशिष्ट संपर्ककर्ता’ है जो भारतीय व्यापारियों को कारोबार करने के लिए एक ‘वैभवशील’ मंच दे सकता है। उन्होंने कहा, भारतीय व्यापारी हांगकांग के मंच का उपयोग ना केवल स्थानीय बाजार से जुड़ने के लिए बल्कि अन्य एशियाई बाजारों से जुड़ने के लिए भी कर सकते हैं। उन्होंने यह बात यहां ‘फूड एक्सपो एंड हांगकांग इंटरनेशनल टी फेयर-2017’ कार्यक्रम से अलग कही।
इस मेले में पहली बार एक भारतीय मंडप का आयोजन किया गया है जहां 32 भारतीय खाद्य एवं 4 चाय प्रदर्शकों ने भाग लिया है। इस मंडप को भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (आईटीपीओ) के सहयोग से स्थापित किया गया है। इसके लिए पिछले साल दोनों देशों के बीच एक समझौता किया गया था।
सोफिया ने कहा, वर्ष 2017 की पहली छमाही में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 18.3 अरब डॉलर रहा है। यह सालाना आधार पर 40% की वृद्धि है। पिछले साल हांगकांग और भारत का कुल व्यापार 26.85 अरब डॉलर था।
हांगकांग के साथ व्यापार करने वाले शीर्ष 30 देशों में भारत के अलावा चीन, अमेरिका, ताइवान, जापान और सिंगापुर शामिल हैं। (भाषा)