नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को दुनिया के 30 शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में शामिल किया गया है। यह सूची अमेरिकी की प्रतिष्ठित पत्रिका बैरन ने प्रकाशित की है। एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि पुरी को लगातार चौथे वर्ष सूची में शामिल किया गया है।
इस सूची में पुरी के अलावा अमेजन के जेफ बेजोस, बर्कशायर हैथवे के वारेन बाफेट, जेपी मॉर्गन चेस के जेमी डीमोन, अल्फाबेट के लैरी पेज, नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं।
बैरन ने कहा कि पुरी ने एक स्टार्टअप कंपनी को दिग्गज बैंकिंग कंपनी में बदला और भारतीयों को आधुनिक वित्तीय युग में लाने का काम किया है। वे 24 साल बाद भी निवेशकों के बीच प्रशंसा के पात्र बने हुए हैं। (भाषा)