Gold stable at Rs 63150 : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 63150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। बुधवार को भी सोना इसी स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 76300 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी की कीमत भी 76300 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। बुधवार को भी सोना इसी स्तर पर बंद हुआ था।
इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव 164 रुपए बढ़कर 62160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी का मार्च अनुबंध के लिए भाव 120 रुपए बढ़कर 72089 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मामूली तेजी के साथ 2031 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 22.97 डॉलर प्रति औंस रह गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour