नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने और डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट से सोना 165 रुपए चढ़कर 32450 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि मांग घटने से चांदी 400 रुपये टूटकर 40900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रूख रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.50 प्रतिशत गिरकर 1310.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा भी गिरावट लेकर 1311 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में भी गिरावट में रही।
चांदी 0.07 फीसदी टूटकर 16.42 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के साथ ही दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में हो रहे उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं का रुख तय हो रहा है।