नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की मांग कमजोर पड़ने के बीच घरेलू स्तर पर सर्राफा कारोबारियों की मांग में तेजी आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 31950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी 10 रुपए की गिरावट में 41550 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टिकी रही।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव टूटे हैं। डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग घटती है जिससे पीली धातु के दाम में नरमी आती है।
लंदन का सोना हाजिर 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1293.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर लुढ़ककर 1,297.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 16.82 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)