सोने में सुस्ती, चांदी की चमक भी फीकी...

Gold
Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (11:58 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग सुस्त पड़ने से सोना 160 रुपए फिसलकर बीते सप्ताह 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और इसी तरह चांदी भी औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतें गिर गईं। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 10.66 डॉलर लुढ़ककर 1266.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा भी शुक्रवार को 11.40 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1268.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी में भी नरमी देखी गई और यह सप्ताहांत पर 17.15 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
कारोबारियों के अनुसार बीते सप्ताह डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा मजबूत हुई है जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण निवेशकों के सशंकित होने तथा स्थानीय खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दोनों कीमतों धातुओं के भाव पर असर पड़ा है।
 
वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के साथ घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग सुस्त पड़ने के कारण गत सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 160 रुपए लुढ़ककर 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी 160 रुपए गिरकर 29,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया लेकिन गिन्नी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के स्तर पर टिकी रही।
 
चांदी में बीते सप्ताह गिरावट का रुख हावी रहा। पूरे सप्ताह 40 हजार रुपए प्रति किलो से ऊपर रही चांदी हाजिर शनिवार को 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट लेकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 660 रुपए फिसलकर 39,615 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही, हालांकि आलोच्य सप्ताह में सिक्का लिवाली और बिकवाली 1-1 हजार रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
 
विश्लेषकों का कहना है कि विदेशों से मिले कमजोर संकेतों के साथ घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की मांग सुस्त पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट रही है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

Who is Samik Bhattacharya : कौन हैं समिक भट्टाचार्य, जो पश्चिम बंगाल में संभालेंगे BJP की कमान, क्या है सबसे बड़ी चुनौती

Delhi Jal Board Scam : क्‍या फिर जेल जाएंगे सत्‍येंद्र जैन, भ्रष्टाचार मामले में ED ने की पूछताछ

Share Market : सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी में भी आई गिरावट

उम्रदराजों पर क्यों फिदा हो रहीं कमसिन लड़कियां, छोटे शहरों में डेटिंग एप से पसरता शुगर डैडी और शुगर मॉम का चलन

अगला लेख