सोने में सुस्ती, चांदी की चमक भी फीकी...

Webdunia
रविवार, 11 जून 2017 (11:58 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग सुस्त पड़ने से सोना 160 रुपए फिसलकर बीते सप्ताह 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया और इसी तरह चांदी भी औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतें गिर गईं। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 10.66 डॉलर लुढ़ककर 1266.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा भी शुक्रवार को 11.40 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1268.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी में भी नरमी देखी गई और यह सप्ताहांत पर 17.15 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
कारोबारियों के अनुसार बीते सप्ताह डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा मजबूत हुई है जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण निवेशकों के सशंकित होने तथा स्थानीय खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दोनों कीमतों धातुओं के भाव पर असर पड़ा है।
 
वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के साथ घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग सुस्त पड़ने के कारण गत सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 160 रुपए लुढ़ककर 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी 160 रुपए गिरकर 29,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया लेकिन गिन्नी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के स्तर पर टिकी रही।
 
चांदी में बीते सप्ताह गिरावट का रुख हावी रहा। पूरे सप्ताह 40 हजार रुपए प्रति किलो से ऊपर रही चांदी हाजिर शनिवार को 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट लेकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 660 रुपए फिसलकर 39,615 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही, हालांकि आलोच्य सप्ताह में सिक्का लिवाली और बिकवाली 1-1 हजार रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
 
विश्लेषकों का कहना है कि विदेशों से मिले कमजोर संकेतों के साथ घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की मांग सुस्त पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट रही है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध का साया

ओडिशा, बंगाल में चक्रवात दाना की दहशत, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कैसी है सरकार की तैयारी?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

अगला लेख
More