नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग में आए उछाल से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 150 रुपए चढ़कर 42,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत दिवस लंदन का सोना हाजिर 0.65 डॉलर गिरकर 1250.05 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.9 डॉलर टूटकर 1,249.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तकनीकी कारणों तथा सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों की वजह से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में और बढ़ोतरी करने की संभावना बढ़ गई है जिससे डॉलर और शेयर बाजार को मजबूती मिली है। इस सकारात्मक परिदृश्य से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
फेडरल रिजर्व ने इस साल के अंत तक 2 बार ब्याज दर में वृद्धि किए जाने का संकेत दिया है जिससे पीली धातु पर दबाव बढ़ गया है। लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)